राष्ट्रीय एकीकरण विभाग

लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल का जन्म दिवस

राष्ट्रीय एकीकरण परिषद की स्थायी समिति ने 26 नवम्बर 1968 को दिल्ली में हुई प्रथम बैठक में की गयी सिफारिश के अनुरूप वर्ष 1968 में राष्ट्रीय एकीकरण विभाग का गठन किया गया था। राष्ट्रीय एकीकरण विभाग की योजनाएं दीर्घकालीन व सतत प्रयास वाली हैं। विभाग की योजनाओं / कार्यक्रमों से जनमानस में राष्ट्रीय एकता, साम्प्रदायिक सदभाव एवं सामाजिक समरसता की भावना जागृत होती है। विभाग की महत्वपूर्ण योजनाओं का आयोजन वर्ष में एक बार अपनी निर्धारित तिथि पर सम्पन्न होता है अथवा समय-समय पर शासन द्वारा लिये गये निर्णय के अनुरूप विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। वर्तमान में राष्ट्रीय एकीकरण विभाग के अधीन निम्नलिखित योजनायें / कार्यक्रम संचालित किये जा रहे हैं:


शपथ

" मैं सत्यनिष्ठा से शपथ लेता हूँ कि मैं राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करूंगा और अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भी भरसक प्रयास करूंगा। मैं यह शपथ अपने देश की एकता की भावना से ले रहा हूँ जिसे सरदार वल्लभभाई पटेल की दूरदृष्टि एवं कार्यों द्वारा संभव बनाया जा सका। मैं अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान करने का भी सत्यनिष्ठा से संकल्प करता हूँ।"

सरकारी आदेश

क्र.सं. विषय सरकारी आदेश संख्या एवं दिनांक डाउनलोड / देखें
1 लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिवस दिनांक 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय अखण्डता दिवस के रूप में मनाया जाना सं0-सी0एम0-34-चालीस-2001-15(24)/2000, दिनांक-05 मई,2001।
सं0-322/40-2024-बजट(2)2019, दिनांक 13 जून 2024।
देखें
2 स्वतंत्र भारत के वास्तुकार लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयन्ती को 'राष्ट्रीय एकता दिवस' के रूप में दिनांक 31 अक्‌टूबर के स्थान पर दिनांक 29 अक्टूबर 2024 को मनाये जाने के संबंध में। 40-1093/8/2021-राष्ट्रीय एकीकरण अनुशाखा-1-राष्ट्रीय एकीकरण योजना
संख्या-526/चालीस-2024-18(3)2021
देखें
3 स्वतंत्र भारत के वास्तुकार लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयन्ती को 'राष्ट्रीय एकता दिवस' के रूप में मनाये जाने के संबंध में। 40-1099/8/2021-राष्ट्रीय एकीकरण अनुभाग-1-राष्ट्रीय एकीकरण योजना ।
संख्या-भास-01/चालीस-2024-18(3)2021
देखें

विभाग का बजट

क्र.सं. योजना प्राविधानित धनराशि (लाख रु० में)
1 लौह पुरुष सरदार पटेल जयन्ती 40